ABOUT US
NIOS Vision Point Allahabad
About NIOS Vision Point
The Best Global Experts
यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होंगी कि आज के प्रतियोगी परीक्षाओं के दौर में विद्यार्थियों के लिए वरदान के सामान है तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ मैं जहा विद्यार्थी तथा के दो पार्ट के बीच पिस रहा जहा स्कूतों मै विद्यार्थी कि ७५ प्रतिशत उपस्थिति कि अनिवार्यता तथा सकूत के अन्य प्रतिबंधों के कारण विद्यार्थी को प्रतियोगी परीक्षाओ कि तैयारी के लिए पर्याप्त एवं उचित समय का अभाव हो रहा है तथा कोटा, कानपुर तथा अन्य शहरों के उत्कृष्ठ संस्थानों में न जाकर बल्कि अपने शहर, गाँव और कस्बों के विद्यालयों में पढ़ने के लिए विवश है परिणाम स्वरूप प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पर्याप्त समय न प्राप्त हो पाने तथा उबित मार्ग दर्शन के अभाव के कारण वह प्रतियोगी परीक्षाओं में तथा अन्य कुळत विद्यार्थियों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में असमर्थ होता जा रहा है
विद्यार्थियों के इस समस्या का एक सरत समाधान है, सभी तक सबके लिए के उद्देश्य के साथ सीखने कि स्वतंत्रता के सिद्धांत का पालन करता है जिसमे स्कूत अध्यन कि अनिकर्यता न होने के कारण विद्यार्थी को कॉम्पिटिशन के लिए पर्याप्त तथा
उचित समय मिलता ही है बल्कि कहीं भी अध्यन के लिये स्वतंत्रता होता है आज जहा पब्लिक स्कूलों कि आसमान चुटी फीस तथा महंगी पुस्तकों के बोझ से दबे हताश एवं परेशान अभिभावकों को
एक आशा कि किरण के सामान है दो वर्ष के अध्यन के दौरान नाम मतीरा के रजिस्ट्रेशन फीस के साथ मुफ्त पुस्तके प्रदान करता है तथा साथ ही विद्यार्थियों के सुविधा के आवश्यकतानुसार समय समय पर व्यक्तिगत कक्षाओं का आयोजन करता है एक शिक्षण सत्र में दो चार (अप्रैल-मई) एवं (अक्टूबर नवंबर) में सार्वजनिक परीक्षाएं आयोजित करने वाला एक मात्रा बोर्ड है जहा क्रेडिङ चयन (toc) की भी सुविधा है तथा एक बार रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत पांच वर्ष के अंतर्गत कभी भी परीक्षा देकर उतीर्ण करने की सुविधा प्रदान करता है
तीनो राष्ट्रीय बोर्ड (CBSE ISC (NIOS) में से एक है भारत सकार ने इस संस्थान को माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर पर सार्वजनिक परीक्षाएं कराने तथा प्रमाणपत्र देने का अधिकार प्रदान किया है तथा NIOS के पाठ्यक्रमों का स्तर और समकक्षता किसी भी राष्ट्रीय राज्य स्तर के विद्यालयी शिक्षा बोडों के अध्ययन के पाठ्यक्रमों के समान है तथा इसके माध्यम से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए किसी भी विद्यालय विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं।
Full Facts
NIOS Axis Academy Mission is to Polish your Skill
Have Any Doubt? Feel Free to Contact Us
Fill in your details in the enquiry form, and we’ll get back to you with everything
you need to know to start your journey at NIOS Vision Point.